
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरुण है और मैं आज आपको सबसे रोचक तथ्य अपनी भाषा Intresting Facts in hindi हिंदी में बताने वाला हूं उम्मीद है आपको पसंद आएंगे मैं इस पोस्ट में कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताऊंगा जिन्हें पढ़कर आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं यह टॉप 9 तथ्य बड़े रोचक है और इन्हें जानना आपको पसंद आ सकता है मैंने इन तथ्यों को इंटरनेट पर खोजा है मुझे यह तथ्य बेहद रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगे सोचा कि आपके साथ शेयर करूं तो आइए top 9 तथ्यों के बारे में जो बड़े ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक है पर चर्चा करते हैं.
Top 9 Intresting Facts in hindi
Island in Sweden (Fact no 1)
क्या आप जानते हैं भारत और कई देशों के अपने कहीं द्वीप है आप कहेंगे कि इसमें कौन सी नई बात है चलो ठीक है आप यह तो जानते हो पर क्या आप यह जानते हो कि ऐसा कौन सा देश है जिसमें पूरे देश में ही छोटे छोटे द्वीप मौजूद है क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो इस प्रश्न का उत्तर स्वीडन है इस देश में 2,21,800 दीप मौजूद है यह दुनिया का सबसे ज्यादा द्वीप वाला एकमात्र देश है.
JEEP TRUTH (Fact no 2)
अगर आप कारों के शौकीन हैं और मैं जानता हूं कि यहां कुछ रीडर्स ऐसे भी हैं जो कारों के शौकीन नहीं है पर उन्होंने भी कहीं ना कहीं एक नाम तो जरूर सुना होगा और वह नाम है JEEP.
क्या आपको इसका पूरा नाम या फुल फॉर्म पता है? मैं जानता हूं की आप मे से कई रीडर्स को इसका फुल फॉर्म नहीं पता क्योंकि इसका फुल फॉर्म नहीं होता यह शब्द GP यानी की Genral Pourpose vehicle नाम पर रखा गया है.
Smartphone Survey (Fact no 3)
क्या आप smartphone use करते है तो में उम्मीद करता हूं की आप ऐसा नहीं करते होंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं की पूरी दुनिया में आए दिन नए-नए सर्वे होते रहते हैं
ऐसा ही एक सर्वे smartphone users पर हुआ इस सर्वे से यह पता चला कि पूरी दुनिया में 80 percent smartphone user सुबह उठने के 15 मिनट की अंदर अंदर अपना फोन चेक करते हैं.
Mosquito Attraction (Fact no 4)
आप सभी को कभी ना कभी मच्छर ने जरूर काटा होगा तो हमारा यह फैक्ट मच्छरों पर ही आधारित है क्या आपको पता है मच्छरों को डार्क कलर्स अट्रैक्ट करते हैं
जैसे black, blue और सभी डार्क कलर कुछ रीडर्स को ऐसा लग सकता है की क्या मजाक है पर यही पूरा सच है.
Snowfall (Fact no 5)
क्या आपने स्नोफॉल यानी कि आपने कभी आसमान से बर्फ गिरते हुए देखी है यदि हां तो आप दुनिया के खुशनसीब इंसानों में से एक है
क्योंकि यदि हम पूरी दुनिया की पापुलेशन की बात करें तो इसमें से सिर्फ पूरी पापुलेशन के ⅔ इससे ने स्नोफॉल नहीं देखी और ना ही उन्होंने beach देखा है.
Chlorophyll (Fact no 6)
हमारा अगला फैक्ट ईश्वर के द्वारा दी गई सबसे अमूल्य भेंट प्रकृति पर आधारित है हम सभी जानते हैं की पेड़ पौधों से पत्ते एक समय के बाद झड़ जाते हैं
आप कहेंगे कि इसमें कौन सी नई बात है हां इसमें कोई नई बात नहीं है परंतु पेड़ पौधो के पत्ते पूरी दुनिया में सिर्फ एक टर्म जिसका नाम क्लोरोफिल है उसके कारण हरे होते हैं और जैसे जैसे इसकी मात्रा पत्तों में कम होती जाती है वैसे वैसे पत्ता पीला पडने लगता है और झड़ जाता है.
Flag Truth (Fact no 7)
हमने अभी तक कई देशों के झंडे देखेंगे क्या आपने उन झंडो मैं एक बात गोर की है कि किसी भी देश के झंडे में पर्पल कलर नगण्य रूप में देखने को मिलता है
जबकि यह कलर प्राचीन समय से ही बेहद शाही माना गया है और यह सिर्फ पूरी दुनिया में केवल दो ही ऐसे देश के झंडे जिन्होंने इन कलर का इस्तेमाल अपने झंडे में किया है और वह दे देश DOMINICA और NICARAGUA जैस देश है.
Humming Bird (Fact no 8)
क्या आप हमिंग बर्ड के बारे में जानते हैं यह प्रकृति का सबसे अद्भुत जीव है क्योंकि चिड़िया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे humming bird का हृदय 1 मिनट में 1200 बार धड़कता है यानी कि 1 सेकंड में 20 बार जो की अपने आप में ही बहुत आश्चर्य करने वाली बात है.

Products with 99.9% (Fact no 9)
अब हम जिस तथ्य की बात करने जा रहे हैं आप उस बारे में शायद जानते होंगे अगर नहीं जानते तो चिंता ना करें अब जान जाएंगे आपके घर में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स हैं
जैसे फिनाइल, सोप और भी कई प्रोडक्ट्स जो जर्मस को 99.99% का दावा करते हैं इन पर 100% क्यों नहीं लिखा होता क्योंकि ऐसा साइंटिफिकली और टेक्निकली पॉसिबल नहीं है.
Conclusion
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसमें दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप अपने अन्य दोस्तों को शेयर करें और आपको इन सभी तथ्यों में से कौन सा तथ्य सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे.
Tags:- Fats in hindi, Flag colours, Humming birds, Mosquito, Snowfall, Chlorophyll, Products with 99.99%, Smartphone survey, Jeep truth, Jeep full form, island in sweden, Intresting Facts in hindi.
कोई टिप्पणी नहीं: